Advertisement
बक्सा डैम का होगा कायाकल्प
हर्ष. राज्य सरकार ने डैम के जीर्णोद्धार करने की दी स्वीकृति इटखोरी : बक्सा डैम का बहुत जल्द कायाकल्प होनेवाला है. राज्य सरकार ने बक्सा जलाशय योजना के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति दे दी है. इसका जीर्णोद्धार लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से होगा. इस संबंध में बुधवार को जल संसाधन विभाग के एइ […]
हर्ष. राज्य सरकार ने डैम के जीर्णोद्धार करने की दी स्वीकृति
इटखोरी : बक्सा डैम का बहुत जल्द कायाकल्प होनेवाला है. राज्य सरकार ने बक्सा जलाशय योजना के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति दे दी है. इसका जीर्णोद्धार लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से होगा. इस संबंध में बुधवार को जल संसाधन विभाग के एइ राहुल कुमार मालतो, जेइ रामनिवास सिंह, ज्योतिष उरांव व दिनेश मुंडा ने बक्सा डैम का निरीक्षण कर कार्यस्थलों को देखा.
बक्सा डैम कुल रकवा 2.75 वर्ग किमी: बक्सा डैम का कुल रकवा 2.75 वर्ग किमी है. इसकी लंबाई 2667.67 मीटर, कैचमेंट एरिया 33 वर्ग किमी, मुख्य नहर की लंबाई 14 किमी व शाखा की लंबाई 24 किमी है.
कौन-कौन काम होंगे: मुख्य डैम की मरम्मत, पारापैट वाल (मेड़), स्पेलवे की मरम्मत, झाड़ी कटिंग, मुख्य नहर व शाखा नहर का कंक्रीट लाइनिंग, एक्वाडप्ट, सीडी वर्क व पुल-पुलिया का निर्माण व मरम्मत होगा.
तीन हजार हेक्टेयर भूमि का पटवन: बक्सा डैम से कुल तीन हजार हेक्टेयर भूमि का पटवन होगा. इसमें खरीफ फसल की 2400 व रबी फसल की 600 हेक्टेयर भूमि का पटवन होगा.
30 गांव होंगे लाभान्वित: इटखोरी व चौपारण प्रखंड के लगभग तीस गांव लाभान्वित होंगे. इनमें परसौैनी, धनखेरी, माधोपुर, रोमी, राजपुर, कोलहइया, कल्याणपुर, मोहनपुर, कंजीया, नवादा आदि गांव शामिल हैं.
1968-70 में बना था डैम: बक्सा डैम का निर्माण वर्ष 1968-70 में हुआ था. उसके बाद इसकी कभी मरम्मत नहीं की गयी है. जिससे डैम कई जगह क्षतिग्रस्त हो गये है. डैम का क्षेत्र सिमटता
जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement