14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैगंबर साहब के बताये मार्ग पर चलें

चतरा : आजाद नगर स्थित इज्तेमागाह में शनिवार को जोहर नमाज के साथ दो दिवसीय तबलिगी जमाअत इज्तेमा शुरू हुआ. इसमें 11 जिले के मुसलिम धर्मावलंबियों ने काफी संख्या में भाग लिया. पहले दिन पैदा होने से मौत तक अपने जीवन में किये गये कार्य का लेखाजोखा की समीक्षा की गयी. पैगंबर मोहम्मद साहब के […]

चतरा : आजाद नगर स्थित इज्तेमागाह में शनिवार को जोहर नमाज के साथ दो दिवसीय तबलिगी जमाअत इज्तेमा शुरू हुआ. इसमें 11 जिले के मुसलिम धर्मावलंबियों ने काफी संख्या में भाग लिया.
पहले दिन पैदा होने से मौत तक अपने जीवन में किये गये कार्य का लेखाजोखा की समीक्षा की गयी. पैगंबर मोहम्मद साहब के उद्देश्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. नारकीय जीवन से मुक्ति पाने का भी तरीका बताया गया. देश में अमन-चैन के लिए दुआ की गयी. तबलिगी जमाअत का यह काम पूरी तरह आध्यात्मिक होता है. 42 वर्षों के बाद यह दूसरा कार्यक्रम चतरा में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन तबलिगी जमा द्वारा की गयी.
रोशनी से जगमगाया क्षेत्र : इज्तेमा को लेकर कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों को सजाया गया साथ ही विद्युत सज्जा किया गया. कई जगहों पर गेट लगाया गया. साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए शहर में कई जगह पर मुसलिम युवकों ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखा. साथ ही बाहर से आने वाले धर्मावलंबियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने में मदद की. इसके अलावा कई जगहों पर आगंतुक के लिए शर्बत, बिस्कुट की व्यवस्था की गयी थी.
11 जिले के मुसलिम धर्मावलंबी हुए शामिल : कार्यक्रम में चतरा के अलावा हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा, बोकारो, जामताडा, गिरिडीह, लातेहार, पलामू, गढ़वा, रामगढ़ के मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होने लोग गुरुवार से ही आने लगे थे. कार्यक्रम में दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ समेत कई जगहों से उलेमाओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें