15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज संपन्न होगा नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ

लावालौंग : नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के दसवें दिन रविवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की. इस दौरान यज्ञमंडप व आसपास के क्षेत्र जय श्रीराम जैसे नारों से गूंजता रहा. परिक्रमा में काफी दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे. हवन में भी […]

लावालौंग : नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के दसवें दिन रविवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की. इस दौरान यज्ञमंडप व आसपास के क्षेत्र जय श्रीराम जैसे नारों से गूंजता रहा. परिक्रमा में काफी दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे. हवन में भी काफी श्रद्धालु शामिल हुए. यज्ञमंडप व लावालौंग चौंक में मेला सा दृश्य लगा रहा. कई श्रद्धालु पैदल तो कई छोटी-छोटी वाहनों से यज्ञ स्थल पर पहुंचे.
अयोध्या व बनारस से आये विद्वानों के मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गुंजयमान होता रहा. यज्ञ समिति द्वारा आयोजित भंडारा में प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. रामलीला में भी काफी भीड़ उमड़ रही हैं. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के सदस्य संजय सिंह, सूरज साव, उपेंद्र सिंह, सतीश कुमार, रघु राम, डेगन साव, बोधन कुर्मी, उचित महतो, रामलाल उरांव, संतोष, राजेंद्र, अरुण, सुरेश गंझू समेत जिप अध्यक्ष ममता देवी, प्रमुख नीलम देवी, मुखिया सोनी देवी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
भक्ति में डूबा लावालौंग : एक दशक पूर्व तक जहां पूजा अर्चना करने पर प्रतिबंध था. आज वहां पूजा पाठ व मंत्रोच्चारण गूंज रहा है. खून से रक्तरंजीत यह धरती यज्ञ से पवित्र होती दिख रही है. पहली बार हो रहे नौ कुंडीय यज्ञ की र्चा हर जगह हो रही है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह भोक्ता की लोग सराहना कर रहे हैं. यज्ञ में सभी समुदाय के लोग भाग ले रहे हैं. लावालौंग तीस वर्षों तक माओवादियों का गढ़ रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें