15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की धरोहर को संजो कर रखें

राजकीय इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रम हुए, सांसद ने कहा इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप में झारखंड में पर्यटन की संभावनाएं एवं वस्तु स्थिति पर संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि धरोहर इतिहास, वर्तमान व भविष्य की विद्या […]

राजकीय इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रम हुए, सांसद ने कहा
इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप में झारखंड में पर्यटन की संभावनाएं एवं वस्तु स्थिति पर संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि धरोहर इतिहास, वर्तमान व भविष्य की विद्या है. क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कर क्षेत्र काे विकसित किया जा सकता है.
झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुवेंदु जयपुरियार ने कहा कि हमारा झारखंड पुरातात्विक चीजों से भरा है. सभ्यता संस्कृति में भी धनी है. भंते तिसावरों ने कहा कि मां भद्रकाली को संपूर्ण विकसित करने लिए सांसद श्री सिंह प्रयासरत हैं. जंगली पहाड़ों को भी पर्यटन स्थल बनाया जायेगा. झारखंड सरकार को पर्यटन स्थलों के लिए बस चलानी चाहिये. प्रो मनोज कुमार सिंह ने कहा कि समृद्ध क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहिए. साझा विरासत के विकसित होने से ही क्षेत्र का विकास होगा.
इतिहासकार विकास कुमार ने कहा कि चतरा व हजारीबाग विकास के पथ पर अग्रसर है. धरोहर को बचा कर रखना यहां के लोगों का कर्तव्य है. प्राकृतिक धरोहर को बचा कर क्षेत्र का विकास किया जा सकता है. पुरातात्विक डॉ हरेंद्र सिन्हा ने कहा कि सांसद की पहल सराहनीय है.
यह क्षेत्र प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है. एचएस पांडेय समेत कई लोगों ने संगोष्ठी में अपने विचार रखे. मौके पर एसडीओ नंदकिशोर लाल, सांसद प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, भद्रकाली कॉलेज के संस्थापक सचिव कुमार अश्वंत नारायण सिंह, दुलार हजाम, डोमन राणा आदि माैजूद थे.
प्रसाद का वितरण किया
इटखोरी. ब्रह्मऋषि समाज द्वारा इटखोरी महोत्सव के अवसर पर शनिवार को खीर के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर समाज के कई लोग मौजूद थे.
महोत्सव में शामिल हुए
इटखोरी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा शनिवार की शाम इटखोरी महोत्सव में शामिल हुए. इस मौके पर सांसद सुनील सिंह, डीसी अमित कुमार, एसडीओ नंदकिशोर लाल, जिला पार्षद दिलीप कुमार व भाजपा नेता सुजीत भारती ने उनका स्वागत किया.
पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संगोष्ठी के बाद छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के 50 विद्यार्थी शामिल हुए. पेंटिंग में कस्तूरबा इटखोरी की यशोदा कुमारी प्रथम, मुनचुन कोचिंग सेंटर की एस कुमारी द्वितीय व एसवीएन एसजी हाई स्कूल करमा की स्वेता कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. निबंध प्रतियोगता में केजीबीवी इटखोरी की पिंकी कुमारी प्रथम, एसवीएन एसजी हाई स्कूल करमा के आशीष कुमार यादव द्वितीय व इसी विद्यालय के राजेश कुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सभी सफल विद्यार्थियों को सांसद ने पुरस्कृत किया.
इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव के पहले दिन 19 फरवरी की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सुर साम्राज्ञी मालिनी अवस्थी के लोकगीतों पर हजारों दर्शक झूम उठे. मालिनी अवस्थी ने भक्तिगीत सर्व मंगल मांगल्ये से कार्यक्रम की शुरुआत की. नीमिया की डाली मइया, रामजी के भइले जनमवा, केहू जाला हाजीपुर केहू जाला पटना आदि गीतों पर लोगों का काफी मनोरंजन किया. उन्होंने ‘आज बिरज में होरी रे रसिया’ गा कर लोगों को खूब नचाया. दर्शक भी मालिनी अवस्थी के गीतों पर खूब थिरके.
बच्चियों को मंच पर बुलाया : गीत के दौरान मालिनी अवस्थी ने बच्चियों को मंच पर बुला कर अपने साथ नचाया. बच्चियां भी काफी खुश हुईं. उन्होंने सभी को लोक नृत्य व गीत की परंपरा को कायम रखने को कहा.
खूब हुई आतिशबाजी : मालिनी अवस्थी के मंच पर आने से पहले खूब आतिशबाजी हुई. रंग-बिरंगे आतिशबाजी से पूरा माहौर रंगीन हो गया.
माता का किया दर्शन : इटखोरी आते ही मालिनी अवस्थी सबसे पहले मां भद्रकाली की पूजा की. उन्होंने मंदिर परिसर की खूबसूरती की प्रशंसा की.
चेतन जोशी ने बांसुरी बजाया : बांसुरीवादक चेतन जोशी ने बांसुरी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोगों ने उनकी खूब प्रशंसा की.
झारखंड की झलक दिखी : कलाकार नंदलाल नायक आदि ने कई कार्यक्रम पेश किये. नृत्य गान के माध्यम से शिव -पार्वती गाथा की झलक दिखायी.
सांसद ने की मुलाकात : सांसद ने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर महोत्सव में शामिल होने का नियंत्रण दिया.
इटखोरी को दीपों से सजाया : तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर इटखोरी बाजार को सजाया गया है. सभी व्यक्ति अपने घरों को रंग-बिरंगे बत्तियों से सजाये हैं. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें