Advertisement
लावालौंग-डालटेनगंज पथ निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया
चतरा : सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने बुधवार को विधानसभा में बगरा-डालटेनगंज पथ भाया लोहरसी पथ का निर्माण व लावालौंग चौक-कुंदा पथ की मरम्मत का मामला उठाया. विधायक ने ग्रामीण विकास मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बगरा-डालटेनगंज पथ के निर्माण होने से हजारीबाग व चतरा की दूरी कम […]
चतरा : सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने बुधवार को विधानसभा में बगरा-डालटेनगंज पथ भाया लोहरसी पथ का निर्माण व लावालौंग चौक-कुंदा पथ की मरम्मत का मामला उठाया.
विधायक ने ग्रामीण विकास मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बगरा-डालटेनगंज पथ के निर्माण होने से हजारीबाग व चतरा की दूरी कम हो जायेगी. सड़क नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बगरा से मंधनियां तक पक्कीकरण किया गया है, शेष बचे पथ के निर्माण कार्य पर वन विभाग द्वारा रोक लगा दी गयी है.
सड़क में बोल्डर निकल आने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि लावालौंग-कुंदा पथ का निर्माण दस साल पूर्व हुआ था, जो आज काफी जर्जर हो गया है. जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. विधायक ने बताया कि मंत्री द्वारा लावालौंग-कुंदा पथ की मरम्मत जल्द कराने का आश्वासन दिया गया है. विधायक श्री गंझू ने मंगलवार को इटखोरी के बेलगड्डा कोलयरी से संबंधित मामला भी उठाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement