इटखोरी : भद्रकाली कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने आठ माह से मनादेय नहीं मिलने के विरोध में शनिवार को सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह का घेराव किया. कर्मियों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण हम सभी को पिछले आठ माह से अनुदानित मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है.
हम सबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ज्ञात हो कि भद्रकाली कॉलेज को सरकार द्वारा कर्मियों के मानदेय भुगतान हेतु अनुदान प्रदान किया गया है, लेकिन अब तक इन्हें भुगतान नहीं किया गया.
इस संबंध में सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन समिति की बैठक तीन बार हो चुकी है. एसडीओ व विधायक की अनुपस्थिति के कारण आवश्यक निर्णय नहीं लिया जा रहा है. इस कारण कर्मियों का वेतन लंबित है. उन्होंने शीघ्र ही बकाया मानदेय का भुगतान करने का आश्वासन दिया.