Advertisement
अपराधी-उग्रवादियों पर हावी रही चतरा पुलिस
चतरा : वर्ष 2015 में चतरा पुलिस अपराधियों व उग्रवादियों पर अंकुश लगाने में कामयाब रही़ उग्रवादियों के हर मंसूबे पर पानी फेरती नजर आयी़ वहीं कई हत्याकांड का खुलासा कर उसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया़ वहीं तीन माओवादी (20 लाख का इनामी उग्रवादी) सबजोनल कमांडर बनारसी यादव उर्फ रघुवंश, पांच लाख का इनामी […]
चतरा : वर्ष 2015 में चतरा पुलिस अपराधियों व उग्रवादियों पर अंकुश लगाने में कामयाब रही़ उग्रवादियों के हर मंसूबे पर पानी फेरती नजर आयी़ वहीं कई हत्याकांड का खुलासा कर उसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया़
वहीं तीन माओवादी (20 लाख का इनामी उग्रवादी) सबजोनल कमांडर बनारसी यादव उर्फ रघुवंश, पांच लाख का इनामी नारो यादव व शंकर पासवान उर्फ शंभु जी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने इस साल 450 एकड़ अफीम की खेती को भी नष्ट किया.
कई माओवादी, टीपीसी, जेपीसी व झारखंड टाइगर ग्रुप के उग्रवादी हथियार समेत पकड़े गये़ टंडवा में बिंदेश्वर गंझू उर्फ विंदु गंझू को 22 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. 19 फरवरी को जेजेएमपी के श्रवण सिंह समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.
21 फरवरी को भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर लालमन यादव उर्फ कपिल उर्फ प्रशांत जी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था़ टंडवा थाना से टीपीसी के सौरभ उर्फ दिनेश्वर गंझू व मुनेश्वर गंझू की गिरफ्तारी हुई़ नौ मई को भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अशोक यादव उर्फ मोहन को हंटरगंज के कोलवा जंगल से गिरफ्तार किया गया.
19 मई को प्रतापपुर यादव नगर से पुलिस ने दो किलो का केन बम बरामद किया़ 12 जुलाई को प्रतापपुर घोरीघाट मुख्य पथ से बारूदी सुरंग बरामद किया गया़ 26 जुलाई को भाकपा माओवादी के डिप्टी प्लाटून कमांडर पुरनचंद यादव उर्फ पांडू को हथियार के साथ पकड़ा गया़ पांच अगस्त को टंडवा के मासिलौंग में भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य मोहन गंझू को 13 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया.
13 सितंबर को जेपीसी के संतोष उर्फ रोशन जी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही़ चार अक्तूबर को टंडवा पुलिस ने झारखंड टाइगर ग्रुप के मुख्य सरगना राजू साव को गिरफ्तार किया. इसके साथ संतोष कुमार सोनी, किशुन नायक भी पकड़े गये़ 21 व 31 नवंबर बम बरामद किया गया. प्रतापपुर व कुंदा थाना क्षेत्र से 15 व 20 किलो का पाइप बम बरामद किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement