28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ शिक्षकों का वेतन रोकें

– बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण – विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम मिली चतरा : बाल संरक्षण आयोग झारखंड की सदस्य रंजना कुमारी ने गुरुवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मवि जोरी उर्दू का निरीक्षण किया. जहां 158 की जगह मात्र 21 बच्चे मिल़े शिक्षिका अंजुम […]

– बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण

– विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम मिली

चतरा : बाल संरक्षण आयोग झारखंड की सदस्य रंजना कुमारी ने गुरुवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मवि जोरी उर्दू का निरीक्षण किया. जहां 158 की जगह मात्र 21 बच्चे मिल़े शिक्षिका अंजुम आरा आठ बजे के बजाय 10 बजे स्कूल पहुंची.

विद्यालय कीशिक्षण व्यवस्था देखकर रंजना ने काफी नाराजगी जतायी. उन्होंने विद्यालय के सभी चार शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश डीएसइ को दिया. इसके बाद वह इटखोरी के उमवि नगवां गयी. जहां 256 की जगह मात्र 16 बच्चे विद्यालय में पाये गय़े विद्यालय में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होने के कारण काफी गंदगी थी. उन्होंने पोषक क्षेत्र के एक भी बच्चे को विद्यालय से बाहर नहीं रखने का निर्देश दिया.

साथ ही कहा कि अगली बार के निरीक्षण में गड़बड़ी पायी गयी तो कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखेंग़े विद्यालय में कार्यरत दो सरकारी शिक्षक व दो पारा शिक्षक का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया. इस मौके पर एडीपीओ अशोक कुमार रजक मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें