सिमरिया : चतरा के सिमरिया खुर्द में निर्मल भारत अभियान के तहत बने शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख रोहनी देवी और उप प्रमुख बलदेव ठाकुर को शनिवार को लाभुकों ने करीब दो घंटे तक दोनों बंधक बनाये रखा. लाभुकों का कहना है कि मुखिया व जल सहिया की ओर से 4600 रुपये की जगह 1500 से तीन हजार रुपये ही दिये गये.
लाभुकों के अनुसार, इसकी शिकायत प्रमुख और बीडीओ से भी की गयी थी. शेष राशि का भुगतान शीघ्र किये जाने के आश्वासन के बाद लाभुकों ने दोनों को मुक्त किया. प्रमुख रोहनी देवी ने बताया : लाभुक काफी गुस्से में थ़े वहीं, मुखिया रजिया खातून ने बताया : शौचालय का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही भुगतान किया जायेगा. लाभुकों का आरोप गलत है. जांच पर्यवेक्षक से करायी जायेगी.