चतरा/ पत्थलगड्डा : निगरानी की टीम ने मंगलवार को पत्थलगड्डा अंचल के प्रधान सहायक संजीव पाठक को 12.5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. संजीव पाठक ने नोनगांव निवासी महेंद्र यादव से छह एकड़ खास गैर मजरूआ जमीन के दस्तावेज उपलब्ध कराने के एवज में 60 हजार रुपये मांगे थे.
महेंद्र यादव ने इसकी शिकायत रांची में निगरानी विभाग से की थी. विभाग ने आठ सदस्यीय टीम गठित कर जाल बिछाया. इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में निगरानी टीम संजीव पाठक को गिरफ्तार कर रांची ले गयी.