चतरा़ : दीपों का त्योहार दीपावली जले में हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनायी गयी़ बुधवार की रात पूरा शहर दीये व लाइट से जगमगाता रहा़ पटाखे की आवाज से पूरा क्षेत्र रात भर गूंजता रहा़ वहीं अपने-अपने घरों में बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनायी़ दीपावली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा़
दीपावली को लेकर लोगों ने घरों व दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया़ भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की़ दुकान, मकान व अन्य प्रतिष्ठानों में धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी़ कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी़ लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया़
जुआ खेला गया : शहर के कई जगहों पर दीपावली के दिन जुआरियों का अड्डा जमा रहा़ लाखों रुपये का जुआ खेला गया़
पत्थलगड्डा. प्रखंड में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया़ इस मौके पर लोगों ने अपनेे-अपने घरों में मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की़ प्रखंड के सुमंत क्लब बरवाडीह, शांति क्लब गांधी चौक पत्थलगड्डा व काली मंदिर चौथा में पंडाल बना कर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी़ शांति क्लब द्वारा गुरुवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया़ इसमें रात भर लोग झूमते रहे़
हंटरगंज. प्रखंड में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी़ लोगों ने अपने-अपने घरों में मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की़ रात में पूरा क्षेत्र दीपक की रोशनी से जगमगा उठा़ लोगों ने देर रात तक आतिशबाजी की़ दीपावली को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया़
इटखोरी : दिवाली का त्योहार इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. इटखोरी बाजार, गांधी चौक सहित कई जगह मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. रात भर दीपों से घर जगमगाता रहा. वहीं बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े़ वहीं प्रखंड में गोवर्धन पूजा भी की गयी़ लोगों ने गो माता की पूजा की. मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गोवर्धन पूजा की.