Advertisement
पहले दिन 42 ने नामांकन किया
चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर शुक्रवार से दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है़ पहले दिन 42 लोगों ने नामांकन किया़ इसमें जिला परिषद के लिए दो, मुखिया के लिए 19, पंसस के लिए छह व वार्ड सदस्य के 15 लोगों ने नामांकन किया़ टंडवा प्रखंड से जिला परिषद के लिए अरविंद कुमार […]
चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर शुक्रवार से दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है़ पहले दिन 42 लोगों ने नामांकन किया़ इसमें जिला परिषद के लिए दो, मुखिया के लिए 19, पंसस के लिए छह व वार्ड सदस्य के 15 लोगों ने नामांकन किया़
टंडवा प्रखंड से जिला परिषद के लिए अरविंद कुमार सिंह व पियासा देवी ने दो-दो सेट में नामांकन किया़ वहीं टंडवा व सिमरिया से पंचायत समिति सदस्य के लिए तीन-तीन लोगों ने सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी मो मुमताज अली अहमद के समक्ष नामांकन परचा भरा़ वहीं सिमरिया सीओ के समक्ष मुखिया के लिए 17, वार्ड सदस्य के लिए 14 व टंडवा में मुखिया के लिए दो व वार्ड सदस्य के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया़ कई उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे़ सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन लिया गया़
गिद्धौर से मुखिया के लिए कुल 41 नामांकन : गिद्धौर.प्रखंड में मुखिया के कुल 41 व वार्ड सदस्य के लिए 164 लोगों ने नामांकन किया़ द्वारी पंचायत से सबसे अधिक 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया़ पहरा से आठ, बारियातु से छह, मंझगांवा से सात, बारीसाखी से चार व गिद्धौर से तीन प्रत्याशी शामिल है़ द्वारी पंचायत से कौशल्या देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी, आसमीन निजार, माजदा खातून, अनीता देवी, सविता देवी, गीता देवी, सुधा देवी व अरुणा देवी के नाम शामिल है़
वही पहरा पंचायत से प्रियंका देवी, गीता देवी, लीला देवी, सबनम खातून, ज्योति कुमारी, सीता कुमारी, कविता देवी, सुषमा देवी, मंझगांवा से मधु देवी, मृदुला देवी, खुर्शिदा बेगम, कामिदा खातून, वेदनी देवी, अनीता देवी, नीतू सिन्हा, बारीसाखी से सरयू नारायण यादव, देव कुमार गुप्ता, योगेंद्र सिंह, आभा देवी, रामकुमार यादव, सरिता देवी, कैलाश भुइयां, बारियातु से किरन देवी, उपेंद्र भुइयां, प्रीतम कुमार गंझू, राजू दास, बिगन गंझू, कन्हाय रविदास व गिद्धौर से निर्मला देवी, राजेश कुमार दांगी व परमेश्वर दांगी ने नामांकन किया़
मुखिया के लिए दो व वार्ड सदस्य के एक नामांकन : टंडवा. नामांकन के पहले दिन टंडवा प्रखंड से मुखिया के लिए दो व वार्ड सदस्य के लिए एक ने नामांकन किया़ मुखिया के लिए बचरा दक्षिणी से नागेश्वर राम व डहु से रंथू उरांव व वार्ड सदस्य के लिए कोयद पंचायत से अनाज देवी ने नामांकन किया़ वहीं शुक्रवार को मुखिया के लिए 35 व वार्ड सदस्य के लिए 79 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement