Advertisement
अगले बरस फिर आना मां…
चतरा : जिले में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हुई़ पूजा के दौरान कई जगहों पर आरकेस्ट्रा, जागरण, डांडिया आदि का आयोजन किया गया़ जगह-जगह मेले का भी आयोजन किया गया था़ मेले में लोगों ने खूब मस्ती की़ कई जगहों पर गुरुवार की रात व कई जगहों पर शुक्रवार को प्रतिमाओं का विसर्जन […]
चतरा : जिले में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हुई़ पूजा के दौरान कई जगहों पर आरकेस्ट्रा, जागरण, डांडिया आदि का आयोजन किया गया़ जगह-जगह मेले का भी आयोजन किया गया था़ मेले में लोगों ने खूब मस्ती की़ कई जगहों पर गुरुवार की रात व कई जगहों पर शुक्रवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़
धू-धू कर जला रावण : पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह गांव समेत जिले के कई स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ राम-रावण का युद्ध भी दिखाया गया़ रावण दहन देखने दूर-दूर से लोग पहुंचे थे़ जिले के सिमरिया, टंडवा, इटखोरी, मयूरहंड, कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी आदि प्रखंडों में रावण दहन हुआ़
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे़ डीसी अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे़
सिमरिया़ : प्रखंड में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी गयी़ गुरुवार की रात मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़ इससे पहले श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाला़ जुलूस में शामिल लोग डीजे साउंड झूम रहे थे़ प्रतिमाओं को गांवाें में घुमाने के बाद स्थानीय जलाशयाें में विसर्जन किया गया़ संकट मोचन हनुमान मंदिर, पुराना अखाड़ा बाजार टांड़, बेलगड्डा, पुंडरा, डाडी, जबड़ा, भवानी मठ, शिला, जांगी, देल्हो आदि जगहों पर दुर्गा पूजा मनायी गयी़
बगरा में आरकेस्ट्रा आज : सिमरिया. दुर्गा पूजा के मौके पर बगरा में शनिवार की रात आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया़ बंगाल के सागर म्यूजिकल ग्रुप के कलाकर लोगों का मनोरंजन करेंगे़ यह जानकारी प्रमोद कुमार सिंह ने दी़
टंडवा. प्रखंड में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी़ अष्टमी व नवमी की रात कई जगहों पर जागरण व आरकेस्ट्रा का आयोजन किया़ टंडवा, चट्टी गाड़ीलौंग, सराढ़ू, गाड़ीलौंग, रामह, धनगडा, सेरनदाग, खधैया, कोयद, कुमडांगकला, कमडांगखुर्द आदि जगहों पर पूजा धूमधाम से की गयी़
प्रतापपुर.प्रतापपुर प्रखंड में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़
पत्थलगड्डा.प्रखंड में दशहरा पूर्व धूमधाम से मनाया गया़ श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा कर सुख-शांति की कामना की़ पत्थलगड्डा, नावाडीह व नोनगांव में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी़ कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया़ विजय दशमी को रावण दहन के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़
कुंदा. नव युवक संघ दुर्गा क्लब की ओर से बुधवार की रात दो गोला का आयोजन किया गया़ उदघाटन राम बाबा ने किया़ धनबाद के शिवशंकर यादव ग्रुप व बिहार के अरवल के सुदर्शन यादव ग्रुप के बीच मुकाबला हुआ़ लोगों ने रात भर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया़ वहीं प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़
गिद्धौर.प्रखंड में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी गयी़ सिंदुआरी में नवमी की रात में आरकेस्ट्रा तथा गांगपुर व गिद्धौर में अष्टमी को जागरण का आयोजन किया गया़ पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रखंड प्रशासन ने अहम भूमिका निभायी़ बीडीओ मनोज कुमार, सीओ शिवशंकर पांडेय व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार गांवों में घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लेते रहे़ शुक्रवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़
हंटरगंज/जोरी. प्रखंड में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. इससे पहले भक्तों ने माता का दर्शन कर सुख-समृद्धि व शांति की कामना की़ शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़
रावण दहन : विजया दशमी की शाम जोरी के बानसिंघ मैदान में रावण दहन किया गया़ रावण दहन देखने घंघरी, करमा, लोहसिंघना, सलैया, सरदम, दंतार, हंटरगंज आदि गांवों से महिला, पुरुष व बच्चे पहुंचे थे़ कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल द्वारा किया गया था़ उदघाटन पूर्व मुखिया सरोज देवी ने किया़ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने रावण दहन आयोजक मंडली को पुरस्कृत किया़
इटखोरी. प्रखंड़ में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस मौके पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. इटखोरी बाजार में विद्युत चालित प्रतिमाएं आकर्षक का केंद्र रहीं. इटखोरी टाल पर आरकेस्ट्रा व परोका में जागरण का आयोजन किया गया़ इटखोरी चक तथा परोका मैदान में रावण दहन किया गया. मयूरहंड प्रखंड़ में भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनी. सोकी, ढोड़ी मधनिया आदि गांवों में दुर्गा पूजा हुई़
कन्या पूजन हुआ : जिप प्रत्याशी दीपक अग्रवाल ने कन्या पूजन किया. उन्होंने भंडारे का भी आयोजन किया. सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement