7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्य समेत 11 पर प्राथमिकी

निर्माणाधीन मकान तोड़ने का आरोप टंडवा. निर्माणाधीन मकान तोड़े जाने के मामले में टंडवा उत्तरी जिप सदस्य बनसारी साव समेत 11 नामजद व अज्ञात लोगों पर कांड संख्या 98 के तहत टंडवा थाना में मामला दर्ज किया गया है़ भुक्तभोगी मिश्रौल पचंभा निवासी सूरज मिश्रा (पिता नरेंद्र मिश्रा) ने थाना में आवेदन देकर कहा है […]

निर्माणाधीन मकान तोड़ने का आरोप टंडवा. निर्माणाधीन मकान तोड़े जाने के मामले में टंडवा उत्तरी जिप सदस्य बनसारी साव समेत 11 नामजद व अज्ञात लोगों पर कांड संख्या 98 के तहत टंडवा थाना में मामला दर्ज किया गया है़ भुक्तभोगी मिश्रौल पचंभा निवासी सूरज मिश्रा (पिता नरेंद्र मिश्रा) ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि खाता नंबर 109 व प्लांट नंबर 166 पर मकान बना रहे थे. जिप सदस्य बनवारी साव 40-45 समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने उक्त स्थल को सार्वजनिक बता कर मकान को तोड़ दिया़ बीच बचाव करने पर मेरे व भाई नीजर मिश्रा के साथ मारपीट की़ सूरज मिश्रा ने बताया कि उक्त जमीन को पांच-छह वर्ष पूर्व खरीदा था़ फरवरी माह में मकान बनाने का कार्य शुरू किया. इस दौरान बनवारी साव ने रंगदारी मांगी थी़ नहीं देने पर उन्होंने उक्त जमीन को सार्वजनिक बताते हुए काम बंद करा दिया़ जांचोपरांत 15 जून को अंचल विभाग ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया. इसके बाद पुन: घर बनाने का कार्य शुरू किया, लेकिन जिप सदस्य ने तोड़ दिया. इस संबंध में जिप सदस्य से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला. इन पर हुआ मामला दर्ज जिप सदस्य के अलावा चिंता साव, भरत साव, गुलाब सुंडी, शंकर साव, चरक साव, महेंद्र साव, युगल साव, संदीप साव, संतोष साव व विनोद साव पर मामला दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें