चतरा. शिकायत करने वाली महिला डीलर राधा देवी ने बताया कि आवंटन के लिए एमओ द्वारा सबसे पहले छह हजार रुपये की मांग की गयी़ साथ ही एमओ ने टुटीलावा में दुकान संचालन करने को कहा़ सिकरी गांव में दुकान चलाने के नाम पर 25 हजार रुपये मांगा गया़ काफी आग्रह करने के बाद भी वे नहीं माने़ तब उसने दो काडा (भैंसा) बेच कर पैसे की जुगाड़ की़ इसके बाद इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी़ राधा ने बताया कि तीन माह पूर्व जन वितरण प्रणाली दुकान की लाइसेंस मिली थी़ रजनी गंधा खाने में मशगूल रहे एमओ: जब निगरानी टीम ने एमओ को रिश्वत लेते पकड़ा, तब भी उनके चेहरे पर शिकन नहीं थी़ जब टीम के सदस्य एमओ के आवास पर दस्तावेज तैयार कर रहे थे. वे रजनीगंधा खाने में मशगूल थे़ टीम करीब एक दो घंटे तक एमओ के आवास पर रही़ निगरानी के हत्थे चढ़ चुके है कई अधिकारी व पदाधिकारी: जिले में अब तक एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी व कर्मचारी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके है़ जिसमें पूर्व अपर समाहर्ता अशोक कुमार, डीएसइ, गिद्धौर एमओ बासुदेव राम, इटखोरी सीडीपीओ, वार्ड पार्षद गुलाम मेंहदी, पत्थलगड्डा के अंचल सहायक, चतरा के अंचल सहायक समेत कई शामिल है़
BREAKING NEWS
डीलर की पहल पर एमओ को निगरानी टीम ने पकड़ा
चतरा. शिकायत करने वाली महिला डीलर राधा देवी ने बताया कि आवंटन के लिए एमओ द्वारा सबसे पहले छह हजार रुपये की मांग की गयी़ साथ ही एमओ ने टुटीलावा में दुकान संचालन करने को कहा़ सिकरी गांव में दुकान चलाने के नाम पर 25 हजार रुपये मांगा गया़ काफी आग्रह करने के बाद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement