सिमरिया 1 में़ – बीपीओ से मिलते कूप लाभुक. सिमरिया. कसारी पंचायत के कूप लाभुकों ने बुधवार को राशि भुगतान को लेकर बीडीओ व बीपीओ से मिल रोजगार सेवक द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत की़ लाभुकों ने रोजगार सेवक को हटाने की मांग की है़ उनका कहना है कि 30 मार्च के बाद आज तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है़ जबकि कुआं की खुदाई कर बंधाई कार्य किया जा रहा है़ कर्ज लेकर व मवेशियों को बेच कर कूप का निर्माण करा रहे है़ं अबतक महज उन्हें 20-40 हजार तक ही राशि मिली है़ उन्होंने कहा कि भुगतान को लेकर कई बार प्रखंड कार्यालय, डाक घर का चक्कर लगा-लगा कर थक गये है़ मालूम हो कि पंचायत में 33 कूप का निर्माण किया जा रहा है़ उपायुक्त के निर्देशानुसार 15 जून तक कूप निर्माण पूरा कराना है़ मांग करने वाले लाभुक में पूरन उरांव, सुरेंद्र उरांव, गणेश गंझू, सोकिल उरांव, सूरज उरांव, इजराइल मियां शामिल है़ क्या कहते है बीपीओ मनरेगा बीपीओ अजय सिन्हा ने कहा कि लाभुकों के खाते में राशि भेज दिया गया है़ रोजगार सेवक द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़
BREAKING NEWS
बीडीओ व बीपीओ से मिले लाभुक
सिमरिया 1 में़ – बीपीओ से मिलते कूप लाभुक. सिमरिया. कसारी पंचायत के कूप लाभुकों ने बुधवार को राशि भुगतान को लेकर बीडीओ व बीपीओ से मिल रोजगार सेवक द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत की़ लाभुकों ने रोजगार सेवक को हटाने की मांग की है़ उनका कहना है कि 30 मार्च के बाद आज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement