सांसद मद से बने भवन का उदघाटन, नामधारी ने कहा
चतरा : सांसद इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि झारखंड को विशेष पैकेज की आवश्यकता नहीं है. झारखंड जब से बना है, तब से सरप्लस बजट बनते आया है. इसके बाद भी स्थिति यथावत है.
श्री नामधारी गुरुवार को गौरक्षणी परिसर में सांसद मद से निर्मित भवन के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री नामधारी ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी ईमानदारी से कार्य करें, तो भ्रष्टाचार समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि काफी संघर्ष के बाद जिले में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है.
सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों ने पैसा लिया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. राजनीति में अच्छे लोग आयेंगे, तो परिणाम भी अच्छे आयेंग़े प्रशाल भवन का लाभ सभी को मिलेगा. एसपी अनूप बिरथरे ने सांसद मद से बने भवन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत हॉल में मदद पहुंचायी जायेगी.
कार्यक्रम को एसडीओ सतीश चंद्रा, नगर पर्षद अध्यक्ष जमुना प्रसाद, सीआरपीएफ के कमाडेंट बीके वर्मा व बाबा विश्वंभर नाथ ने भी संबोधित किया. मौके पर शंकर तुलस्यान, डॉ विजय अग्रवाल, बालकेश्वर वैध, शंकर पाठक, नंदलाल केसरी, भोला प्रसाद, गोविंद राम, उदय यादव, हरि ओम केसरी, सांसद प्रतिनिधि सुधीर सिंह, सुबोध पांडेय आदि उपस्थित थ़े.