इटखोरी : श्रवन माह की तीसरी सोमवारी को मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही. सहस्त्र शिवलिंगम का महारुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया. महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा. मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सीता राम सिंह, एलआइसी एजेंट जनार्दन तिवारी सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने गाय के दूध से रुद्राभिषेक किया.
मंदिर परिसर हर–हर महादेव व ऊं नम: शिवाय के मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा. दिनभर भक्तों का आना लगा रहा. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवालयों में काफी भीड़ रही. कई जगह शाम को शिव आराधना की गयी. मयूरहंड प्रखंड में भी शिवालयों में काफी भीड़ रही.