10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरंजना व फल्गु नदी के प्राधिकरण से होगा विकास : भंते

चतरा. गंगा नदी की तरह निरंजना व फल्गु नदी का भी प्राधिकरण किया जायेगा़ प्रधानमंत्री हाउस से प्रक्रिया प्रारंभ करने की अनुमति मिल गयी है़ इसको लेकर भंते तिस्सावरो ने कई बार पीएमओ को पत्र लिख कर मांग की थी़. यह जानकारी मंगलवार को आंबेडकर भवन में भंते तिस्सावरो ने प्रेसवार्ता में दी़ उन्होंने बताया […]

चतरा. गंगा नदी की तरह निरंजना व फल्गु नदी का भी प्राधिकरण किया जायेगा़ प्रधानमंत्री हाउस से प्रक्रिया प्रारंभ करने की अनुमति मिल गयी है़ इसको लेकर भंते तिस्सावरो ने कई बार पीएमओ को पत्र लिख कर मांग की थी़.

यह जानकारी मंगलवार को आंबेडकर भवन में भंते तिस्सावरो ने प्रेसवार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में छोटी-छोटी नदियों का प्राधिकरण किया गया है, लेकिन 126 किमी लंबी निरंजना व फल्गु नदी का प्राधिकरण नहीं होने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया़ प्राधिकरण होने से क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा़ गंदा पानी को पीने लायक बनाया जायेगा़ सिंचाई के साधन बढ़ेंगे.

पर्यावरण संतुलित होगा़ श्री भंते ने बताया कि झारखंड व बिहार के सीएम से मिल कर प्रक्रिया प्रारंभ करने की पहल की जायेगी़ प्राधिकरण होने से चतरा व गया जिले का विकास होगा़ मौके पर चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम ने कहा कि फल्गु मगध की लाइफ लाइन मानी जाती है, जो चतरा जिले के बेलगडा से शुरू होकर बोधगया तक जाती है़ प्राधिकरण से जिले की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी़ मौके पर डॉ अमरदीप कुमार, चंद्रशेखर दास आदि थे़ बधाई दी : इटखोरी महोत्सव को सफल बनाने पर भंते ने सीएम रघुवर दास, सांसद सुनील सिंह, डीसी अमित कुमार, एसपी सुरेंद्र झा, एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें