फोटो ़ कुंदा 1 में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस़ 15 लोगों पर मामला दर्जकुंदा. प्रखंड के मांझीपारा निवासी दुलारचंद यादव (45) की हत्या गुरुवार की रात कर दी गयी़ शुक्रवार देर शाम कुंदा पुलिस ने प्रखंड के खैरा के पास से चोरबरवा नदी से शव बरामद किया़ परिजनों ने बताया कि दुलारचंद घटना के दिन ओझा-गुणी को लेकर पंचायत करने घर से बाहर निकला था. देर रात तक वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. दूसरे दिन शुक्रवार को उसका शव नदी में देखा गया़ इसकी सूचना कुंदा पुलिस को दी गयी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है़ थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने बताया कि दुलारचंद को पहले बेरहमी से पीटा, फिर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के भाई तेजा यादव के बयान पर 15 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है़ इनमें मांझीपारा गांव के तुला यादव व उसकी पत्नी लीला देवी, बेटा अशोक यादव, बालो यादव व उसकी पत्नी गोदवरी देवी, धनेश्वर यादव व उसकी पत्नीकसिदा देवी, पिंटू भारती, अर्जुन यादव, रविकांत सिन्हा, विजय गंझू, बिहारी गंझू, लोटवा गांव के सत्येंद्र यादव, गोयंदी के सेवन यादव व मनवा देवी के नाम शामिल हैं़
हत्या कर शव को नदी में फेंका
फोटो ़ कुंदा 1 में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस़ 15 लोगों पर मामला दर्जकुंदा. प्रखंड के मांझीपारा निवासी दुलारचंद यादव (45) की हत्या गुरुवार की रात कर दी गयी़ शुक्रवार देर शाम कुंदा पुलिस ने प्रखंड के खैरा के पास से चोरबरवा नदी से शव बरामद किया़ परिजनों ने बताया कि दुलारचंद घटना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement