चतरा : संघरी घाटी में रविवार को एक ट्रक पलट गया. हादसे में खलासी की मौत हो गयी. वहीं ड्राइवर कृष्णा पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया. कृष्णा का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. ट्रक पर लोहे का सामान लदा था.
ट्रक चतरा से गया की ओर जा रहा था. ब्रेक फेल हो जाने से उक्त दुर्घटना हुई़ खलासी रोहतास जिले के सोहगी नासरीगंज का रहने वाला था. मालूम हो कि पांच दिन पूर्व एंगल लदा ट्रक संघरी घाटी में पलट गया था. हादसे में खलासी की मौत हो गयी थी.