27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थमे रहे वाहनों के पहिये

सिमरिया : भाकपा का झारखंड बंद असरदार रहा. सुबह से ही भाकपा कार्यकर्ताओं ने सिमरिया चौक पर उतर कर वाहनों का परिचालन ठप कराया. बंद के समर्थन में चौक की सभी दुकानें बंद रहीं. बंद का नेतृत्व जिला मंत्री बनवारी साव व बिनोद बिहारी पासवान कर रहे थ़े आंदोलन में शामिल लोगों ने हजारीबाग में […]

सिमरिया : भाकपा का झारखंड बंद असरदार रहा. सुबह से ही भाकपा कार्यकर्ताओं ने सिमरिया चौक पर उतर कर वाहनों का परिचालन ठप कराया. बंद के समर्थन में चौक की सभी दुकानें बंद रहीं.

बंद का नेतृत्व जिला मंत्री बनवारी साव बिनोद बिहारी पासवान कर रहे थ़े आंदोलन में शामिल लोगों ने हजारीबाग में जबरिया भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जम कर नारे लगाय़े साथ ही पुलिस की गोली से मारे गये किसान केसर महतो के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थ़े बंद के दौरान सड़कों पर में दर्जनों वाहनों की लंबी कतार लगी थी.

यात्री बस माल वाहक वाहन जाम में फंसे रह़े जिला मंत्री बनवारी साव ने कहा कि किसानों ने भूमि अधिग्रहण का विरोध किया, तो पुलिस ने गोली चला दी. दो वर्ष से भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास पुनस्र्थापना विधेयक लोकसभा में लंबित है. जिसे पास कराने का फुर्सत कांग्रेस को नहीं है.

बिना विस्थापन नीति बनाये जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. बंद का असर जिले के टंडवा, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी समेत कई प्रखंडों में देखा गया. बंद को लेकर गया पांडेय, दशरथ ठाकुर, जवाहर विश्वकर्मा, गोपाल महतो आदि सक्रिय थे.

रास्ता बदल कर अस्पताल पहुंचे नामधारी : समरिया चौक जाम होने के कारण सांसद इंदर सिंह नामधारी बैठक में भाग लेने रूट चेंज कर अस्पताल पहुंच़े सांसद ट्रेनिंग कॉलेज के रास्ते अस्पताल पहुंच़े सांसद के अलावा सभी अधिकारी रूट चेंज कर ही बैठक में भाग लेने पहुंच़े.

टंडवा : वाम दलों द्वारा केरेडारी गोलीकांड के विरोध में सोमवार को आहूत झारखंड बंद टंडवा में असरदार रहा. बंद के दौरान सड़कों पर इक्कादुक्का वाहन देखे गय़े वहीं स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी.

हालांकि सोमवारी बाजार होने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद बाजार सामान्य दिन की तरह खुले रह़े बंद का असर सेरेनदाग, तेलियाडीह, मिश्रौल, धनगड्डा आदि जगहों पर भी देखा गया. बंद का नेतृत्व कर रहे अंचल मंत्री महावीर साव एवं टोलेश्वर साव ने कहा कि केरेडारी गोलीकांड की घटना निंदनीय है. किसानों को अपनी जमीन के बदले गोली खानी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें