चतरा : हिंदू महासभा का का धरना दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा़ आम्रपाली कोल परियोजना में विस्थापितों को समुचित मुआवजा व हक नहीं मिलने पर धरना दिया जा रहा है़ महासभा ने चेतावनी दी है कि 15 दिन के अंदर सही हक नहीं मिला, तो मुख्यमंत्री आवास के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे़
जिलाध्यक्ष सह रैयत आशुतोष मिश्रा ने डीसी से विस्थापितों को हक मिलने तक परियोजना बंद रखने की मांग की़ वहीं चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सागर राम ने कहा कि विस्थापितों की समस्या का समाधान शीघ्र हो. मौके पर युगल ठाकुर, अरुण यादव, भोला साव, खिरोधर गंझू, बंशी उरांव आदि थे.