हंटरगंज : प्रखंड के चकला गांव से 10 जुलाई की रात शिक्षक रामसेवक दांगी अपहरण कांड का उदभेदन सोमवार को कर लिया गया. हंटरगंज पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दोनों अपराधियों ने अपहरण में शामिल होने की बात स्वीकारा है. साथ ही जयशंकर स्टोन क्रशर के मुंशी व मैनेजर के अपहरण में भी शामिल होने की बात कही. गिरफ्तार लोगों में राधे यादव, शंकर यादव शामिल है. दोनों हंटरगंज के पिपरा गांव के रहने वाले हैं.