कुंदा : प्रखंड के नवादा गांव निवासी लोहा सिंह की हत्या रविवार को ओझागुनी के चक्कर में कर दी गयी. उसके परिवार के ही लोगों ने उसकी हत्या की. इस मामले में पुलिस ने बच्चु सिंह, सत्येंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.घटना में शामिल नारायण सिंह व मुकेश सिंह फरार है.
थाना प्रभारी रामौतार ने बताया कि तीन दिन पूर्व सत्येंद्र की पत्नी रौशनी देवी की मौत हो गयी थी. बदला लेने के लिहाज से उसकी हत्या की गयी है. रविवार की सुबह लोहा पर उक्त लोगों द्वारा फायरिंग की गयी.
निशाना चूकने के कारण गोली बगल से निकल गयी. बाद में सभी छह लोगों ने लोहा सिंह को पकड़ कर जंगल में ले जाकर बांध दिया और टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी.