इटखोरी : चौपारण सियरकोनी हथिया बाबा के पास ट्रैक्टर दुर्घटना में चट्टी इटखोरी निवासी दिलीप दांगी (पिता निरू महतो) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर तीन बजे की है. दिलीप दांगी ट्रैक्टर से ट्रांसमिशन लाइन का सामान लेकर बाराचट्टी (डोभी) जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया.
घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत पर मुहल्ले में शोक की लहर है. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह व जिला परिषद सदस्य के पति दिलीप साव ने ट्रांसमिशन लाइन कंपनी से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.