7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… गिद्धौर: 57.66 प्रतिशत हुआ मतदान

गिद्धौर 1 में कतार में खड़े मतदाता. 2 में वोट डालने से वंचित वृद्धा़ गिद्धौऱ प्रखंड के कुछ बूथों को छोड़ अन्य 22 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ गिद्धौर के बूथ संख्या 148, 149 पर एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ़ वहीं बूथ संख्या 147 व इचाक स्थित बूथ संख्या 157 पर कुछ […]

गिद्धौर 1 में कतार में खड़े मतदाता. 2 में वोट डालने से वंचित वृद्धा़ गिद्धौऱ प्रखंड के कुछ बूथों को छोड़ अन्य 22 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ गिद्धौर के बूथ संख्या 148, 149 पर एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ़ वहीं बूथ संख्या 147 व इचाक स्थित बूथ संख्या 157 पर कुछ कारणों से आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ़ यहां पर कुल 57.66 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक जागरूकता देखी गयी. सुबह सात बजे से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर कतारबद्ध होकर मतदान किया़ तीन केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था: गिद्धौर के बूथ संख्या 147, 148 व 149 पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी़ बैरंग लौटे कई वोटर: कुछ बूथों पर बोगस बोटिंग की शिकायत मिली़ बूथ संख्या 140 पर कुछ बुजुर्ग महिलाओं को बिना मतदान किये लौटना पड़ा़ 90 वर्षीय चमनी देवी ने बताया कि वोट डालने गयी, तो मतदान कर्मियों ने बताया कि वोट किसी और ने डाल दिया है़ हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने बाद में स्थिति संभाली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें