17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का दौरा कर प्रचार करें कार्यकर्ता : युगल

फोटो ़ मतदाता परची वितरण करते युगल किशोर खंडेलवाल, गिद्धौर 1 में़ गिद्धौर. भाजपा के वरिष्ठ नेता युगल किशोर खंडेलवाल मंगलवार को गिद्धौर पहुंचे़ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये़ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केवल नरेंद्र मोदी के भरोसे हाथ-पे-हाथ धरे नहीं बैठे़ं गांव में जाकर लोगों से मिलंे और पार्टी […]

फोटो ़ मतदाता परची वितरण करते युगल किशोर खंडेलवाल, गिद्धौर 1 में़ गिद्धौर. भाजपा के वरिष्ठ नेता युगल किशोर खंडेलवाल मंगलवार को गिद्धौर पहुंचे़ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये़ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केवल नरेंद्र मोदी के भरोसे हाथ-पे-हाथ धरे नहीं बैठे़ं गांव में जाकर लोगों से मिलंे और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगें. उन्होंने कहा कि शेष बचे दिनों में कार्यकर्ता पूरी लगन व मेहनत से कार्य करे़ं पार्टी प्रत्याशी की जीत पक्की है़ श्री खंडेलवाल ने गिद्धौर में मतदाताओं के बीच मतदाता परची का वितरण भी किया़ लोगों से राज्य में स्थायी सरकार व सुशासन स्थापित करने के लिण भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें