चतरा : वज्रगृह की सुरक्षा में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके माध्यम से वज्रगृह के आसपास की हर गतिविधियों को कैद किया जा रहा है. वहीं तीन घेरे में सुरक्षा के जवान तैनात है़ं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट 24 घंटे वज्रगृह का निरीक्षण करते रहेंगे़. उन्होंने बताया कि पहले सुरक्षा घेरे में सीआरपीएफ, दूसरे व तीसरे घेरे में जैप व जिला बल के जवानों को लगाया गया है़
उन्होंने बताया कि वज्रगृह के पास लॉगबुक खोला गया है़ इसमें आने-जाने वालों की इंट्री की जा रही है़ कोई भी प्रत्याशी व उसके प्रतिनिधि सेंटर पर पहुंच कर वीडियो फुटेज देख सकते है़ं श्री कुमार ने कहा कि फायर सेफ्टी की भी व्यवस्था की गयी है़ चतरा कॉलेज चतरा में बने स्ट्रांग रूम में चतरा विधानसभा क्षेत्र की इवीएम को रखा गया है. डीसी ने बताया कि सिमरिया विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मैराथन बैठक की जायेगी़ इसमें एसपी व ऑब्जर्वर के अलावा प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे़