चतरा में 29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक नामांकन किया जायेगासिमरिया में 14 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन किया जायेगा चतरा में 3,38,880 व सिमरिया में 2,98, 783 लोग वोट डालेंगे सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में नौ दिसंबर को होगा मतदान त्र छुट्टी के कारण चतरा में मात्र तीन दिन होगा नामांकन चतरा विस क्षेत्र में 387 व सिमरिया में 338 बूथ बनाये गये फोटो : प्रेसवार्ता में उपस्थित डीसी व अन्य 26 सीएच 1 में़ प्रतिनिधि, चतरा आचार संहिता लागू होते ही विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी़ चतरा विधानसभा क्षेत्र में 25 नवंबर व सिमरिया में नौ दिसंबर को चुनाव होगा़ यह जानकारी रविवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जिले के मतदाताओं का फोटो शत प्रतिशत अपलोड कर लिया गया है़ मतदान को लेकर चतरा विधानसभा क्षेत्र में 387 व सिमरिया में 338 बूथ बनाये गये हैं. चतरा में तीन लाख 38,880 व सिमरिया में दो लाख 98, 783 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नौ दिसंबर को सिमरिया के साथ बड़कागांव के 14 बूथों पर भी मतदान होगा़ डीसी ने कहा कि चतरा में 29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक नामांकन किया जायेगा़ छुट्टी के कारण मात्र तीन दिन एक, तीन व पांच नवंबर को ही नामांकन होगा. स्क्रूटनी सात को तथा नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गयी है. वहीं सिमरिया में 14 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन किया जायेगा़ 22 को स्क्रूटनी तथा नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि 24 नवंबर को निर्धारित की गयी है. डीसी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी़ मतदान के दौरान नयी इवीएम मशीन का प्रयोग किया जायेगा़ इससे नेत्रहीन मतदाता आसानी से मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे़ नोटा का भी एक बटन होगा. उन्होंने बताया कि चतरा विस क्षेत्र के लिए एसडीओ सतीश चंद्रा व सिमरिया विस क्षेत्र के लिए डीसीएलआर को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है़ आचार संहिता का पालन कराने के लिए राजनीतिक दलों पर कड़ी नजर रखी जायेगी़ सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर रोक लगायी जायेगी व आपराधिक प्रवृत्ति वालों पर कार्रवाई होगी. प्रत्येक उम्मीदवार के बैंक अकाउंट व प्रत्येक प्रखंडों में तीन-तीन जगहों पर निगरानी टीम वाहनों की चेकिंग करेगी़ इस बार वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा़ जिला प्रशासन पेड न्यूज पर भी नजर रखेगा़ मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी, एसडीओ सतीश चंद्रा आदि मौजूद थे़इलेक्शन मड में लाया जायेगा : डीसी ने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर अब तक पदाधिकारी व कर्मचारी त्योहार के उत्साह में डूबे थे. अब इन्हें इलेक्शन मोड में लाया जायेगा, ताकि विस चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके.
BREAKING NEWS
चतरा में 25 नवंबर को वोट
चतरा में 29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक नामांकन किया जायेगासिमरिया में 14 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन किया जायेगा चतरा में 3,38,880 व सिमरिया में 2,98, 783 लोग वोट डालेंगे सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में नौ दिसंबर को होगा मतदान त्र छुट्टी के कारण चतरा में मात्र तीन दिन होगा नामांकन चतरा विस क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement