बिना सेल टैक्स पेपर के भेजा जा रहा अडानी कंपनी का कोयला फोटो : टंडवा 1 में सेल टेक्स पेपर नहीं मिलने के कारण सड़क किनारे लगी ट्रकों की कतार.टंडवा. दो दिन से लिंक फेल होने के कारण आम्रपाली कोल परियोजना से रोड सेल के माध्यम से बाहर कोयला ले जाने कार्य ठप हो गया है़ सेल टैक्स पेपर नहीं मिलने की वजह से दो दिन से कोयला लदे ट्रक जहां-तहां खड़े हैं. आम्रपाली कोल परियोजना से रोड सेल के माध्यम से कोयला बाहर भेजा जाता है़ वहीं अडानी कंपनी को टोरी रेलवे साइडिंग व बजाज एनर्जी कंपनी को बड़काकाना रेवले साइडिंग तक कोयला भेजा जाता है. कांटा इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि कांटा होने के बाद वाहनों को सेल टैक्स व डीएमओ पेपर दिया जाता है़ तकनीकी खराबी की वजह से सेल टैक्स पेपर नहीं निकल रहा है़ सवाल यह है कि एक ओर जहां रोड सेल व बजाज एनर्जी का कोयला ट्रांसपोर्टिंग सेल टैक्स पेपर नहीं मिलने की वजह से बंद है, वहीं अडानी कंपनी का कोयला बाहर भेजा जा रहा है़ सवाल उठता है कि बिना सेलटैक्स पेपर के चंदवा के टोरी साइडिंग तक कोयला कैसे पहुंच रहा है़ अब तक बिना सेल टैक्स पेपर के अडानी कंपनी को लगभग 500 टन कोयला भेजा जा चुका है़ कार्य नियम के अनुरूप किया जा रहा है़ बजाज एनर्जी कंपनी चाहे, तो कोयला साइडिंग तक ले जा सकती है़ ट्रकों से कोयला दूसरे राज्यों में भेजा जाता है़ इसलिए परेशानी हो रही है़ केके सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी
BREAKING NEWS
लिंक फेल होने से दो दिन से रोडसेल का कार्य ठप
बिना सेल टैक्स पेपर के भेजा जा रहा अडानी कंपनी का कोयला फोटो : टंडवा 1 में सेल टेक्स पेपर नहीं मिलने के कारण सड़क किनारे लगी ट्रकों की कतार.टंडवा. दो दिन से लिंक फेल होने के कारण आम्रपाली कोल परियोजना से रोड सेल के माध्यम से बाहर कोयला ले जाने कार्य ठप हो गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement