13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 को विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी अभाविप

चतरा : अभाविप द्वारा 17 जून को आंबेडकर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक व इंटर परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. इंटरमीडिएट विज्ञान में रामनारायण इंटर महाविद्यालय हंटरगंज के राजीव कुमार, चतरा कॉलेज के दीप्ति ज्या, सत्यानंद भोक्ता कॉलेज ऊंटा मोड़ के अनिष्क आनंद व चतरा कॉलेज की लवली कुमारी, इंटर […]

चतरा : अभाविप द्वारा 17 जून को आंबेडकर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक व इंटर परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा.

इंटरमीडिएट विज्ञान में रामनारायण इंटर महाविद्यालय हंटरगंज के राजीव कुमार, चतरा कॉलेज के दीप्ति ज्या, सत्यानंद भोक्ता कॉलेज ऊंटा मोड़ के अनिष्क आनंद व चतरा कॉलेज की लवली कुमारी, इंटर कला में कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिमरिया की सतवंती कुमारी व बबली कुमारी, चतरा कॉलेज की अंजली कुमारी तथा वाणिज्य में भद्रकाली कॉलेज इटखोरी के संकेत कुमार राय, राम प्रवेश कुमार व निक्की कुमारी को सम्मानित किया जायेगा.

मैट्रिक में उउवि सराढू (टंडवा) के अरुण कुमार वर्मा, उ वि सिसई की अनुभा प्रिया व नाजरेथ विद्या निकेतन के मो रेहान के अलावा नाजरेथ विद्या निकेतन चतरा के अभिमन्यु राज व रवि रंजन कुमार, पत्थलगड्डा जनता उ वि के सुनील कुमार, उउवि नावाडीह के इसलाम आलम व कृतिका कुमारी, गंगा स्मारक उवि गिद्धौर के श्री कांत कुमार, राकेश कुमार व मनीष कुमार, उउवि सोकी (मयूरहंड) के रवि कुमार गुप्ता व राम प्रवेश कुमार तथा फुलांग की कल्पना कुमारी, बीके उवि कान्हाचटी के सत्येंद्र कुमार राणा, गीता कुमारी व रामनगर उवि की पुष्पा कुमारी, उउवि सराढु के प्रताप कुमार ठाकुर, परियोजना उवि बिरहू के सुजीत कुमार, मनीष कुमार दास, गौरव कुमार मिश्र व परियोजना बालिका सिमरिया की अर्चना कुमारी, उउवि लमटा के रामभजन कुमार,

लावालौंग के मुकेश कुमार व अमित कुमार साहू, कुंदन उवि के राजा कुमार, सिकंदर कुमार व मिथलेश कुमार, राज्य संपोषित उवि पांडेयपुरा के अरविंद कुमार, शुभम कुमार व प्रिया कुमारी तथा रासं उवि प्रतापपुर के संदीप शेखर, उवि टंडवा (प्रतापपुर) के हिमांशु कुमार व उवि चंद्री के मो इमरान को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें