21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई के खिलाफ महिला कमेटी कांग्रेस का धरना

चतरा : देश में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत व महंगाई के विरोध में जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम दस सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री राम ने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई लगातार बढ़ती जा […]

चतरा : देश में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत व महंगाई के विरोध में जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम दस सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री राम ने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से गरीब तबके के लोगों को परेशानी हो रही है.

वस्तुओं की कीमत बढ़ गयी है. महिला जिलाध्यक्ष आभा ओझा ने कहा कि महंगाई बढ़ने से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी लोग नहीं कर पा रहे हैं. गरीबों का ख्याल रखने की बात कहने वाली भाजपा सरकार लोगों को लूटने की काम कर रही है. इस अवसर पर गोविंद सिंह, जावेद पप्पू रजा, प्रमोद दुबे समेत काफी संख्या में उपस्थित थे.
क्या हैं मांगे
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत को वापस लेने, जिले में विद्युत आपूर्ति नियमित, जल संकट की समस्या दूर, शिक्षा की लचर व्यवस्था में सुधार, महिला चिकित्सक की पदस्थापना, गैरमजरूआ व रैयती जमीन के ऑनलाइन में अनियमितता पर रोक लगाने, पारा शिक्षकों की समस्या दूर कर दैनिक मानदेय निर्गत, जिले में कार्यरत अस्थायी कर्मचारी को स्थायी, अव्वल मुहल्ला से लेकर डीडीसी आवास तक सड़क की मरम्मत, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए चौक-चौराहों, साप्ताहिक हाटों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें