15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही राउंड से बढ़त बना ली थी

अंतिम राउंड तक वोटों की संख्या बढ़ती गयी चतरा : चतरा लोकसभा चुनाव के मतगणना के पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह ने बढ़त बनायी है. हर राउंड की मतगणना के बाद उनके वोटों की संख्या बढ़ती गयी. शुरुआती राउंड में ही उन्होंने निर्णायक बढ़त बना ली थी. पहले राउंड की मतगणना […]

अंतिम राउंड तक वोटों की संख्या बढ़ती गयी

चतरा : चतरा लोकसभा चुनाव के मतगणना के पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह ने बढ़त बनायी है. हर राउंड की मतगणना के बाद उनके वोटों की संख्या बढ़ती गयी. शुरुआती राउंड में ही उन्होंने निर्णायक बढ़त बना ली थी. पहले राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को 20 हजार 803 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को 7,130 मत प्राप्त हुए. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को 5,634 मत मिले. दूसरी राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी ने 31,292 वोट की बढ़त बना ली.

तीसरे राउंड में 52,153 वोट से आगे रहे. चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी श्री सिंह ने 72,571 वोट से बढ़त बना ली. पांचवें राउंड में श्री सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव से 89,236 वोट से आगे रहे. हर राउंड में उनकी बढ़त बढ़ती गयी. छठे राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने एक लाख 10 हजार 34 वोट से आगे रहे. सातवें राउंड के बाद 1,28, 879 वोट की बढ़त बनायी.

आठवें राउंड में 1,50,476 वोट की बढ़त बना ली. नौवें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी ने 1,66,372 वोट से आगे रहे. दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी को 49,508 मत मिले. लगातार भाजपा प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाते रहे. 10वां राउंड में 1,80, 872, 11वें राउंड में 1,93,993, 12वें राउंड में 2,10, 879, 13वें राउंड में 2,26,812, 14वें राउंड में 2,42, 894 व 15वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने 2, 58,892 वोट से आगे रहे.

इस राउंड की समाप्ति के पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी को मिले कुल मतों की संख्या 92 हजार 583 व राजद प्रत्याशी के मतों की संख्या 61 हजार 251 थी. 16वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2, 73, 853 मत से आगे रहे. 17वे राउंड में 2, 88,559, 18वें राउंड में 2, 98,781, 19वें राउंड में 3,11, 437 व 20वें राउंड में 3,24, 55 मत से आगे रहे. कांग्रेस प्रत्याशी को 20वें राउंड में 1, 30,625 व राजद प्रत्याशी को 72 हजार 843 मत मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें