10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलालों से चार बच्चों को मुक्त कराया

चतरा : सदर थाना के सजना गांव के चार बाल मजदूरों को दलालों से सोमवार को मुक्त कराया गया़ पुलिस ने तीन दलालों को पकड़ कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार दलालों में गंजु भुईयां, संजु भुईयां व सफाई भुईयां शामिल हैं. बाल कल्याण समिति के सदस्यों की पहल पर दलालों से बच्चों को मुक्त कराया […]

चतरा : सदर थाना के सजना गांव के चार बाल मजदूरों को दलालों से सोमवार को मुक्त कराया गया़ पुलिस ने तीन दलालों को पकड़ कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार दलालों में गंजु भुईयां, संजु भुईयां व सफाई भुईयां शामिल हैं. बाल कल्याण समिति के सदस्यों की पहल पर दलालों से बच्चों को मुक्त कराया गया़ मुक्त कराये गये बच्चों में मितेश्वर भुईयां (पिता दशरथ भुईयां) योगेश्वर भुईयां (पिता ननकु भुईयां) विनोद कुमार (पिता सतनम भुईयां) व अजय कुमार (पिता उदय भुईयां) शामिल है़.

नर्मदेश्वर सिंह ने बताया कि उक्त दलालों द्वारा नौ बच्चों को यूपी बाल मजदूरी कराने ले जाया जा रहा था़ दलाल पांच बच्चों को भगाने में सफल रहे और चार बच्चों को गया रोड गैस गोदाम के पास पहुंच कर दलालों से मुक्त करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया़ इस मौके पर महावीर साव उपस्थित थ़े दूसरी ओर एसपी प्रशांत कर्ण ने कहा कि बच्चों को बहला-फुसला कर बाल मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेश ले जानवाले दलालों को बख्शा नहीं जायेगा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें