जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने समय से योजनाएं पूर्ण कराने को कहा
चतरा : जिला योजना समिति की बैठक मंगलवार को विकास भवन में पेयजल व स्वच्छता मंत्री सह जिला प्रभारी जयप्रकाश भाई पटेल की अध्यक्षता में हुई़.
इस दौरान 32 करोड़ 13 लाख की 7989 योजना पारित की गयी़ नगरपालिका के लिए दो करोड़ 10 लाख व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 30 करोड़ तीन लाख की योजनाओं का अनुमोदन किया गया. मंत्री ने पारित योजनाओं को समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश उपायुक्त को दिया़ योजनाओं में पूरी पारदर्शिता लाने को कहा़
इस मौके पर मंत्री ने सिमरिया में डीवीसी द्वारा कराये गये विद्युतीकरण कार्य में बरती गयी अनियमितता की जांच निगरानी विभाग से कराने की बात कही़ साथ ही वैसे गांवों में जहां तार व पोल नहीं लगाया गया है और बिजली बिल भेजा गया है, वहां बिजली बिजली बिल माफ करने का निर्देश दिया.
मंत्री ने डीसी व सीएस को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक व समुचित दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ साथ ही प्रखंड स्तरीय दाखिल-खारिज शिविर लगा कर वर्ष 55-56 से जिसका जीएम लैंड का रसीद कट रहा है, उसे जांच के बाद रसीद निर्गत करने को कहा़ मंत्री ने उपायुक्त को विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया़
किस प्रखंड में कितनी राशि की योजना पारित : गिद्धौर प्रखंड में एक करोड़ 17 लाख, कुंदा में 97 लाख 50 हजार, पत्थलगड्डा में 97 लाख 50 हजार, टंडवा में तीन करोड़ 70 लाख 50 हजार, लावालौंग में एक करोड़ 56 लाख, इटखोरी में दो करोड़ 34 लाख, मयूरहंड में एक करोड़ 95 लाख, सिमरिया में तीन करोड़ 31 लाख 50 हजार, चतरा में तीन करोड़ 12 लाख, कान्हाचट्टी में एक करोड़ 95 लाख, हंटरगंज में पांच करोड़ 46 लाख व प्रतापपुर में तीन करोड़ 51 लाख की योजना पारित की गयी है़.
बैठक में ये हुए शामिल : बैठक में डीसी अमित कुमार, डीडीसी मयूख, विधायक जनार्दन पासवान, जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, एसडीओ सतीश चंद्रा, सीएस डॉ एसपी सिंह, अमेरिकन रविदास, डीएफओ एके मेहरोत्र व पीआर नायडू जिप सदस्य, प्रमुख व जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.