7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान में सौरभ जिला टॉपर

इंटर की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने किया उम्दा प्रदर्शन चतरा : जैक द्वारा जारी इंटर विज्ञान के रिजल्ट में उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज, चतरा का सौरभ कुमार जिला टॉपर बना. उसे को कुल 384 अंक मिला. वहीं कॉमर्स की परीक्षा में उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज की छात्र कुमारी प्रियंका जिला टॉपर […]

इंटर की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने किया उम्दा प्रदर्शन

चतरा : जैक द्वारा जारी इंटर विज्ञान के रिजल्ट में उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज, चतरा का सौरभ कुमार जिला टॉपर बना. उसे को कुल 384 अंक मिला. वहीं कॉमर्स की परीक्षा में उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज की छात्र कुमारी प्रियंका जिला टॉपर बनी़ प्रियंका को 367 अंक आय़े दोनों विद्यार्थियों ने कॉलेज का नाम रोशन किया है.

इंटर साइंस की परीक्षा में आरडीएस इंटर कॉलेज के अनीफ मेहता 376 अंक लाकर दूसरे व चतरा कॉलेज के विशाल कुमार अग्रवाल 366 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रह़े इसी कॉलेज की रिंकी कुमारी 362 अंक लाकर चौथे व आरएनएम कॉलेज हंटरगंज के राहुल राज व सिमरिया इंटर कॉलेज की खुशबू कुमारी 359 अंक लाकर पांचवें स्थान पर रहे. चतरा कॉलेज के शशिकांत कुमार 357 अंक लाकर छठे व इसी कॉलेज के शुभम अभिषेक 354 अंक प्राप्त कर सातवें स्थान पर रहे.

उपेंद्र नाथ वर्मा के गोपाल कुमार सक्सेना 350 अंक लाकर आठवें व सिमरिया इंटर कॉलेज के रोहित पॉल लकड़ा 347 अंक लाकर नौवें स्थान पर रहे. वहीं आरडीएस कॉलेज के अनीश कुमार मेहता, चतरा कॉलेज की संध्या कुमारी व भद्रकाली कॉलेज इटखोरी के रविरंजन 346 अंक लाकर संयुक्त रूप से जिले में 10वें स्थान पर रहे. सफल विद्यार्थियों को जिले के कई लोगों ने बधाई दी.

वहीं कॉमर्स में आरएनएम इंटर कॉलेज हंटरगंज के ऋषभ कुमार 357 अंक लाकर दूसरे व भद्रकाली कॉलेज इटखोरी के राजकुमार सिंदुरिया 355 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं सिमरिया इंटर कॉलेज की श्रेया कुमारी 352 अंक के साथ चौथे, उपेंद्रनाथ वर्मा के राहुल कुमार मिश्र 346 अंक के साथ पांचवें, क पिलदेव कुमार दांगी 345 अंक के साथ छठे और स्वेता कुमारी कर्ण व रूपेश कुमार 344 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहे. वहीं भद्रकाली कॉलेज के सत्येंद्र कुमार राम व अजहरउद्दीन 339 अंक के साथ आठवें, आरएनएम कॉलेज की खुशबू कुमारी व पूजा कुमारी 337 अंक लाकर नौवें तथा आरएनएम कॉलेज की जूही कुमारी व उपेंद्रनाथ वर्मा कॉलेज के प्रभात कुमार 336 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहे. इसके अलावा भद्रकाली कॉलेज की पूजा कुमारी को 334, लव कुमार प्रजापति को 332, सिमरिया इंटर कॉलेज के सन्नी कुमार को 331 व आरएनएम के मंटू कुमार सिंह 328 अंक आये.

साइंस व कॉमर्स में उपेंद्रनाथ वर्मा का दबदबा : चतरा. इंटर साइंस व कॉमर्स के परीक्षा परिणाम में उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा़ दोनों ही संकाय में कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया़ साइंस में सौरभ कुमार व कॉमर्स में कुमारी प्रियंका ने अपनी सफलता का परचम लहराया़ दोनों संकायों के टॉप-10 में कॉलेज के आठ छात्र-छात्राएं शामिल है़. छात्रों की सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार ने शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को बधाई दी़ श्री कुमार ने कहा कि सफल छात्रों को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें