10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने कुंदा जाकर लिया सुरक्षा का जायजा

कुंदा : एसपी अखिलेश वी वारियार ने गुरुवार को कुंदा थाना का निरीक्षण किया. उनके साथ एसडीपीओ ज्ञानरंजन भी थे. एसपी के आगमन पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद एसपी ने थाना भवन, गार्ड बैरक, मोर्चा पर स्थित जवान व खराब पड़े पुलिस वाहनों की जानकारी ली. थाना प्रभारी शंकर लकड़ा से […]

कुंदा : एसपी अखिलेश वी वारियार ने गुरुवार को कुंदा थाना का निरीक्षण किया. उनके साथ एसडीपीओ ज्ञानरंजन भी थे. एसपी के आगमन पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद एसपी ने थाना भवन, गार्ड बैरक, मोर्चा पर स्थित जवान व खराब पड़े पुलिस वाहनों की जानकारी ली. थाना प्रभारी शंकर लकड़ा से प्रखंड में अब तक हुई घटनाओं व एफआइआर का अनुसंधान, वारंटी की गिरफ्तारी आदि की जानकारी ली.

थाना के समीप बने हेलीपैड का निरीक्षण कर एसपी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान एसपी ने बीडीओ व कुंदा के जन प्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याएं जानी.

बैठक में एसपी ने कहा कि क्षेत्र में उग्रवादी घटनाओं से कहीं ज्यादा घटना यातायात की परिचालन से होनेवाली घटना देखने को मिल रही है. इसी को देखते हुए जिले में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात, हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जायेगा. क्षेत्र में पनपती उग्रवाद से अपील है कि वे अपने भटके राहो को छोड़कर मुख्यधारा में आयें. पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि माओवादी, टीएसपीसी,जेएएलटी ,जेपीसी व अन्य उग्रवादी संगठन के लोग आत्मसमर्पण करें. अन्यथा पुलिस अपने कार्रवाई करेगी. उन्होंने अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. ग्रामीण व चौकीदारों को अफीम की खेती करनेवालों की सूचना देने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा कि ढ़ाई साल के कार्यकाल के दौरान ग्रामीण की सुरक्षा व्यवस्था व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है.

आप लोगों का सहयोग मिलता रहा, तो आगे भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर मदन पासवान, एसआइ विजय बहादुर ,जीप सदस्य अनिता कुमारी,उप प्रमुख केशरी देवी, मुखिया रेखा देवी, इमिलदा देवी, पृथ्वी गंझू, अंबिका यादव, लबकुश गुप्ता, अंबिका सिंह भोक्ता, अनिल यादव, मानिक चंद यादव समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें