चतरा: सदर प्रखंड के सीमा पंचायत के हासबो गांव में रविवार की अहले सुबह एक हाथी ने ढेला भुइयां (50)को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हाथी ने अपने दांत उसके पेट में घुसा दिया. ग्रामीणों के हल्ला करने पर हाथी भाग निकला. ढेला भुइयां को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया.
ग्रामीणों के अनुसार हाथी कई घंटों तक अरहर की खेत में बैठा रहा. इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी गयी है. हाथी ने खेतों में लगे टमाटर, अरहर व धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया. सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.