चतरा: सदर अस्पताल सभाकक्ष में बुधवार को जिप अध्यक्ष ममता देवी के अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान सदर अस्पताल के अलावे अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ब्ध कराने पर चर्चा की गयी.
साथ हीं सदर अस्पताल में सोलर लाइट लगाने व खराब पड़े एंबुलेंस को ठीक करने का निर्णय लिया गया. जिप अध्यक्ष ने अस्पतालों में आवश्यक वस्तुओं की सूची बनाने की बात कही, ताकि उक्त वस्तुएं क्रय की जा सके.
साथ हीं अस्पताल परिसर में पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से एनओसी लेने व जिले के सभी अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गयी. बैठक में सीएस डॉ एसपी सिंह, जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, डीएस डॉ पंकज कुमार, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा, हॉस्पिटल मैनेजर निशांत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.