11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनाही के बावजूद कई क्षेत्रों में हो रही है पोस्ता की खेती

चतरा: जिला व पुलिस प्रशासन की मनाही के बाद भी कई क्षेत्रों में पोस्ता की खेती जोरों से की जा रही है. सदर व लावालौंग थाना क्षेत्र की वनभूमि पर पोस्ता लगाया जा रहा है. सदर थाना के संघरी घाटी स्थित मंदिर से एक किमी पश्चिम संघरी, सिकिद, चेतमा, दुधोरी, उपरतरी, बडकीतरी, डाढा, गमहारतरी, डारियों, […]

चतरा: जिला व पुलिस प्रशासन की मनाही के बाद भी कई क्षेत्रों में पोस्ता की खेती जोरों से की जा रही है. सदर व लावालौंग थाना क्षेत्र की वनभूमि पर पोस्ता लगाया जा रहा है. सदर थाना के संघरी घाटी स्थित मंदिर से एक किमी पश्चिम संघरी, सिकिद, चेतमा, दुधोरी, उपरतरी, बडकीतरी, डाढा, गमहारतरी, डारियों, बेरियों, कुंदा व लावालौंग के कई जगहों पर खेती की जा रही है, जबकि प्रतापपुर में थाना प्रभारी व वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

पोस्ता की खेती करते कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पंप सेट जब्त हुआ है. सदर थाना व वन विभाग ने भी अभियान के तहत दो जेसीबी जब्त किया था. इसके बावजूद इसके पोस्ता की खेती करनेवाले बाज नहीं आ रहे हैं.

रात में वन भूमि को समतल कर पोस्ता की खेती करने लायक बनाया जा रहा है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि कहां-कहां पोस्ता की खेती हो रही है, जानकारी ली जा रही है. पोस्ता की खेती करनेवालों को चिह्नित किया जा रहा है. पोस्ता की खेती को नष्ट कर खेती करनेवालों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें