पोस्ता की खेती करते कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पंप सेट जब्त हुआ है. सदर थाना व वन विभाग ने भी अभियान के तहत दो जेसीबी जब्त किया था. इसके बावजूद इसके पोस्ता की खेती करनेवाले बाज नहीं आ रहे हैं.
रात में वन भूमि को समतल कर पोस्ता की खेती करने लायक बनाया जा रहा है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि कहां-कहां पोस्ता की खेती हो रही है, जानकारी ली जा रही है. पोस्ता की खेती करनेवालों को चिह्नित किया जा रहा है. पोस्ता की खेती को नष्ट कर खेती करनेवालों को गिरफ्तार किया जायेगा.