चतरा. सदर प्रखंड के टिकर राखतिया मैदान में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा उपस्थित थी. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. इससे पूर्व फाइनल मैच चतरा टू इंडियन टीम व टिकर टाइटन टीम के बीच खेला गया.
इसमें चतरा ने टिकर को 48 रन से हरा कर विजेता बना. विजेता टीम को 3100 व उपविजेता को 2100 नकद व शील्ड दिया गया. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि क्रिकेट गांवों में लोकप्रिय होता जा रहा है. बच्चे व युवा क्रिकेट में कैरियर बनाने में लगे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जिप उपाध्यक्ष ने कहा की ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को मौका मिले, तो और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. मौके पर रघु पासवान, राम स्वरूप दांगी, मंटू लाल, सरयू प्रसाद दांगी, विजय पासवान, डब्ल्यू पासवान, दिनेश पासवान, संतोष पासवान, सचिन कुमार, अमित कुमार व विक्की कुमार उपस्थित थे.