10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनवी के बच्चों ने पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी बनायी अपनी पहचान

सत्ता व विपक्ष में कई बिंदुओं पर की गयी चर्चा संसद की कार्यवाही को बखूबी निभायी सफल बच्चे हुए पुरस्कृत चतरा : जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को 21वीं युवा संसद प्रतियोगिता हुई. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संसद की कार्यवाही को बखूबी प्रस्तुत किया गया. सत्ता पक्ष व विपक्ष की ओर से काफी […]

सत्ता व विपक्ष में कई बिंदुओं पर की गयी चर्चा
संसद की कार्यवाही को बखूबी निभायी
सफल बच्चे हुए पुरस्कृत
चतरा : जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को 21वीं युवा संसद प्रतियोगिता हुई. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संसद की कार्यवाही को बखूबी प्रस्तुत किया गया. सत्ता पक्ष व विपक्ष की ओर से काफी नोकझोंक हुई. विपक्ष की तरफ से पूछे गये सवालों को सत्ता पक्ष के छात्र-छात्राओं ने बेहतर ढंग से जवाब दिया. कार्यक्रम में छात्रों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, भारत की संविधान, राजनीतिक, देश की अर्थव्यवस्था, महंगाई समेत देश के अन्य ज्वलंत बिंदुओं से संबंधित तर्क वितर्क किया गया.
मौके पर छात्र-छात्राओं ने भाषण, नृत्य, गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को प्रभावित किया. मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोगता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को उत्साहित किया. कहा कि यहां के छात्र-छात्राएं काफी अनुशासित है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि जिले में यह पहला विद्यालय है, जहां इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. प्राचार्य देवेश नारायण ने कहा कि युवा संसद 2017 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को देश की संविधान, राजनीतिक समेत देश के अन्य व्यवस्था की जानकारी प्रदान करना है.
उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाती है. यहां के कई छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल हुए है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनायी है. मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय धनबाद के प्राचार्य, नवोदय विद्यालय समिति के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के सहायक आयुक्त रतनलाल माली समेत अन्य ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य एससी राय ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व छात्रों का अहम योगदान रहा.
बारिश के बाद खूबसूरत नजारा
यह नजारा है शहर के जतराहीबाग का. शनिवार को बारिश के बाद शाम को कुछ यू दिखा चतरा का खूबसूरत नजारा. यह तसवीर शनिवार शाम सात बजे की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें