10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल टंडवा में खोलेगा आधुनिक अस्पताल

स्टार्ट अप झारखंड के तहत अनुसूचित जाति व जन जाति के बेरोजगार महिलाओं को बैंकों से 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा चतरा : चतरा में आयोजित सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने कहा कि टंडवा में सीसीएल आधुनिक अस्पताल खोलेगा. अस्पताल में प्रभावित क्षेत्र […]

स्टार्ट अप झारखंड के तहत अनुसूचित जाति व जन जाति के बेरोजगार महिलाओं को बैंकों से 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा
चतरा : चतरा में आयोजित सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने कहा कि टंडवा में सीसीएल आधुनिक अस्पताल खोलेगा. अस्पताल में प्रभावित क्षेत्र के लोगों का समुचित विकास होगा. सीएसआर के तहत 10+2 विद्यालय व स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जायेगा. इससे क्षेत्र के युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्ट अप झारखंड के तहत अनुसूचित जाति व जन जाति के बेरोजगार महिलाओं को बैंकों से 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. यह योजना डेढ़ माह के अंदर चालू हो जायेगी.
चतरा के छात्र-छात्राओं के मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परदर्शन करने पर सीएम ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने जिला प्रशासन को केरोसिन का वितरण डीबीटी से कराने पर बधाई दी. कहा कि चतरा राज्य का पहला जिला बना है. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर तक राज्य के सभी जिले में डीबीटी लागू करने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोयले के रॉयल्टी के 30 प्रतिशत जिला खनन विभाग में जमा कर प्रभावित क्षेत्र में खर्च करने को कहा है.
इसके तहत एक हजार करोड़ रुपये उपलब्ध हुए है. इस राशि से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही शौचालय तक पानी पहुंचेगा. बिजली के मुद्दे पर लोगों का गुस्सा देख सीएम ने कहा कि आप सभी की नाराजगी को ह्रदय से स्वीकार करता हूं. मैं राजनीति में सेवा के भाव से आया हूं. झूठ नहीं बोलता हूं. गरीबी में पला बढ़ा हूं, इसलिए गरीबी को नजदीक से देखा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पीडीएस के माध्यम से गैस का वितरण करने की मांग की. सीएम ने कहा कि देश को वर्षों बाद योग पुरुष मिला है, जो गरीबों के लिए सोचता है. सीएम ने दो दिव्यांग प्रियांशु कुमार व शशांक शेखर को व्ह्लील चेयर वितरण किया. सीसीएल ने व्ह्लील चेयर उपलब्ध करायी गयी.
धरातल पर उतरती योजनाएं : भोक्ता
चतरा विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने कहा कि पहले नक्सलियों के कारण कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाती थी. अब धीरे-धीरे क्षेत्र का हालात बदल रहे हैं. सड़कों पर जाल बिछने लगा है. विकास को लेकर जिला प्रशासन चुस्त-दुरुस्त हैं. बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री से सदर अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की. उन्होंने हंटरगंज, प्रतापपुर, ऊंटा व कान्हाचट्टी पथ की स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभाने की बात कहीं. श्री भोक्ता ने कहा की राज्य सरकार विकास कर रही है.
नया मदारी हरहरवा सांप : गणेश गंझू
सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने कहा कि पहली बार जब विधायक बना, तो कुछ समझ में नहीं आया. धीरे-धीरे समझने लगा हूं. क्षेत्र के विकास के लिए किये गये वायदे को पूरा करने के लिए संकल्पित हूं. आपके सहयोग से सभी समस्या का समाधान करुंगा. उन्होंने कई देहाती कहावत कह लोगों को खूब हंसाया. इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग : जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, जिप सदस्य निशा कुमारी, अनामिका देवी, युगल कुमार खंडेलवाल, नरेश सिंह, विनय सिंह, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, सरयू राम, रजनीकांत सिन्हा, प्रदीप सिंह, उदय वर्मा, नागेश्वर शर्मा, अक्षयवट पांडेय, बिंदेश्वरी यादव, मिथलेश गुप्ता, संजय सिंह, अरुण चौरसिया, भोला प्रसाद, भूपेंद्र मिश्र व अन्य शामिल थे.
सीसीएल की कई योजनाएं : सीएमडी
सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह भोक्ता ने सीएम को स्वागत भाषण में कहा कि सीसीएल कई समाजिक दायित्वों का निर्वाह्न करती हैं. तीन वर्षों में चतरा का काफी विकास हुआ. सीसीएल विस्थापित क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी जैसी समस्या दूर कर रही है. उन्होंने लोगों को सीसीएल की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. सीएमडी ने कहा कि सीएम रघुवर दास के निर्देशन में पिपरवार, मगध, आम्रपाली व अशोका परियोजना तेजी से विकास कर रहा हैं. उन्होंने सीसीएल से मिलनेवाली कई सुविधाओं के बारे में बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें