10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्मेल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन

कार्मेल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित अंग्रेजी कार्मेल स्कूल के सभागार में सोमवार को अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ. उद्घाटन प्रबंधक, प्राचार्य सहित नवनियुक्त हेड ब्वॉय ऋतुराज विद्यार्थी और हेड गर्ल ऋषिका डिसूजा ने किया. स्वागत गान के बाद आठवीं और नौवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. स्कूल प्रबंधक व प्राचार्य ने हेड ब्वॉय, हेड गर्ल, कैबिनेट नेताओं व हाउस लीडर्स को सैश और बैज पहनाया. प्राचार्य सिस्टर एम मलर ने इन्हें शपथ दिलायी. प्राचार्य ने कहा कि नेतृत्व केवल एक स्थिति या एक शीर्षक नहीं है, यह क्रिया के द्वारा उदाहरण पेश करने का मौका है. टीम वर्क के महत्व पर भी प्रकाश डाला. मंच संचालन छात्र शाहिल रजा व छात्रा हर्षिका सेठ तथा शिक्षिका नीलम कुंडू व शार्लिन मिंज ने किया. समारोह में कैबिनेट एवं सदन के सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था. आयोजन में शिक्षक सोमा बासु, प्रतिमा ठाकुर, जितेंद्र प्रसाद सिंह, अर्जुन साव, सुरेश कुमार आदि का योगदान रहा.

चारों हाउस के कैप्टन का चयन :

समारोह में स्कूल के चारों हाउसों के कैप्टन के रूप में एक छात्र व एक छात्रा का चयन किया गया. हिमालय हाउस में मौसम कुमार यादव व मानिका, नीलगिरि हाउस में अकमल रजा व श्रेयसी ठाकुर, विद्यांचल हाउस में मो कैफ व प्रशंसा तथा सतपुरा हाउस में दीपांशु मुर्मू व सौम्या वानखेड़े चुने गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें