चास : चास के कुंवर सिंह कालोनी निवासी अभिजीत कुमार के उस समय होश उड़ गये जब एटीएम से एक हजार रुपया निकालने के दौरान एक पांच सौ रुपया का नोट जाली निकला. घटना रविवार की सुबह चास के वैभव होटल स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में हुई है. अभिजीत कुमार ने उक्त एटीएम से एक हजार रुपये का निकासी की.
पांच-पांच सौ के दो नोट निकला. इसमें एक जाली था. अभिजीत ने तुरंत इसकी सूचना एटीएम गार्ड अनिल सिंह को दी. गार्ड ने इस बात की सूचना मोबाइल फोन पर बैंक के अधिकारी को दी, लेकिन रविवार होने के कारण कोई भी बैंक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. एटीएम गार्ड ने अभिजीत को सोमवार को बैंक आकर इसकी शिकायत करने का सलाह दी है. जाली नोट निकलने के बाद गार्ड ने एटीएम का शटर बंद कर दिया.