बोकारो : एआरएस पब्लिक स्कूल- बीएसएल एलएच के 12 विद्यार्थी ने क्लास बोर्ड परीक्षा में टेन सीजीपीए अंक प्राप्त किया. स्कूल के निदेशक राम लखन यादव व प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने मेधावी विद्यार्थी को शुभकामना दी.
कहा : स्कूल परिवार के लिए यह गौरव की बात है. मैनक पात्रा, मधुरिमा पात्रा, गोल्डेन कुमार, सिमरन कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आकृति प्रिया , संध्या कुमारी, गौरव कुमार, मेहबूब आलम, अमरजीत कुमार, अजय कुमार मंडल, शिवानी कुमारी ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया. स्कूल प्रबंधन ने 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का नामांकन व शिक्षण शुल्क आधा करने की बात कही. सभी शिक्षिका-शिक्षक ने सफल विद्यार्थी को बधाई दी.