13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों व कॉलोनियों को स्वच्छ रखें सीसीएल व डीवीसी : एसडीएम

फुसरो : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली रेस्ट हाउस में रविवार को बेरमो एसडीएम कुलदीप चौधरी ने बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, मुखिया, सीसीएल व डीवीसी के अधिकारियों के साथ स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण को लेकर बैठक की. मौके पर एसडीएम श्री चौधरी ने सीसीएल व डीवीसी की कॉलोनियों में स्वच्छता को लेकर […]

फुसरो : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली रेस्ट हाउस में रविवार को बेरमो एसडीएम कुलदीप चौधरी ने बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, मुखिया, सीसीएल व डीवीसी के अधिकारियों के साथ स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण को लेकर बैठक की. मौके पर एसडीएम श्री चौधरी ने सीसीएल व डीवीसी की कॉलोनियों में स्वच्छता को लेकर कचरे की सफाई कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि सीसीएल व डीवीसी के जिन क्वार्टरों में शौचालय नहीं है,

वहां जल्द शौचालय निर्माण कराया जाये. समुदायिक शौचालय भी बनाया जाये. उन्होंने कहा कि सीसीएल अधिकारी जहां-जहां शौचालय नहीं है, एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट दें. मुखिया पंचायत स्तर से कॉलोनियों में कचरा व शौचालय की सूची सीसीएल व डीवीसी को देंगे. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में 68 डीप बोरिंग के लिए अनुशंसा कर दी गयी है. दामोदर और कोनार से पानी सप्लाई के लिए 54 करोड़ का फंड प्रखंड को मिल गया है.

दामोदर से 18 पंचायतों एवं कोनार से एक मात्र अरमो पंचायत में जलापूर्ति होगी. बैठक में कथारा जीएम एके सिंह, बीएंडके एसओपी पीसी सेट्टी, एसओसी एमके तिवारी, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, पीएचईडी विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार, जेइ आरए राय, मुखिया ललन सिंह, एसबी सिंह दिनकर, घनश्याम प्रसाद, कंचन देवी, करूणा देवी, जितेंद्र कुमार, दुर्गावती देवी, रूपा देवी, इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें