फुसरो : करगली रेस्ट हाउस में बुधवार को सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र के चिकित्सकों के लिए प्रत्येक माह होने वाले सेंट्रल मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. अल्ट्रासाउंड सहित हड्डी रोगों की जानकारी दी गयी. रांची के गांधीनगर के चिकित्सक डाॅ. रवींद्र कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड से किस तरह शरीर के अंदर की बीमारियों की पहचान की जा सकती है. बीएंडके के चिकित्सक डाॅ. संतोष कुमार ने कहा कि गलत खान-पान के कारण हड्डी से जुड़े रोगों में इजाफा हुआ है.
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. एसके भारतीय ने किया. डाॅ. वीके सिन्हा, कथारा प्रक्षेत्र से एएमओ डाॅ. मेघ नारायण, डाॅ. बलदेव, डाॅ. विपिन, करगली के डाॅ. आरके पासवान, डाॅ. केआरआर सिंह, डाॅ. कांति कुमारी, ढोरी के एएमओ डाॅ. अरुण कुमार, डाॅ. रोहित शर्मा, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. अभिमन्यु शाकेत आदि मौजूद थे.