17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में कोल कर्मी की मौत

चंद्रपुरा. बीसीसीएल की मधुबन कोल वाशरी से ड्यूटी कर घर लौट रहे राम सिंह चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग पर कल्याणी के पास रविवार की रात बीसीसीएल कर्मी दुखु मांझी (58) की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी. उनके परिजन मधुबन वाशरी प्रबंधन से तत्काल नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं. मृतक का शव […]

चंद्रपुरा. बीसीसीएल की मधुबन कोल वाशरी से ड्यूटी कर घर लौट रहे राम सिंह

चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग पर कल्याणी के पास रविवार की रात बीसीसीएल कर्मी दुखु मांझी (58) की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी. उनके परिजन मधुबन वाशरी प्रबंधन से तत्काल नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं. मृतक का शव चंद्रपुरा अस्पताल में पड़ा है.
चंद्रपुरा : बीसीसीएल की मधुबन कोल वाशरी में कार्यरत (बेड़ा) अंगवाली निवासी राम सिंह रविवार की रात ड्यूटी कर अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 09 एस 3198) से घर लौट रहे थे. इस दौरान चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग पर कल्याणी के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बुरी तरह जख्मी हो गये. उक्त सड़क पर गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें घायलावस्था में देखकर चंद्रपुरा पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी. राम सिंह की बाइक वहीं बगल में गिरी पड़ी थी. सूचना पाकर देर रात चंद्रपुरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और उन्हें उठा कर चंद्रपुरा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र ने बताया कि राम सिंह रविवार की दोपहर 12 बजे अपने घर से बी शिफ्ट ड्यूटी में मधुबन वाशरी गये थे़
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल :
राम सिंह की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की दो पुत्र व दो पुत्री है़ दोनों पुत्री की शादी हो चुकी है.
पुलिस ने देर रात पहुंचाया चंद्रपुरा अस्पताल, चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित किया
तत्काल नौकरी पर अड़े परिजन, विधायक पहुंचे
सूचना पाकर सुबह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो चंद्रपुरा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मृतक के परिजनों से बात की. उन्होंने मधुबन वाशरी के पीओ से बात कर नियमानुसार मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग की. मधुबन वाशरी प्रबंधन से राम सिंह के परिजन तत्काल नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं. मृतक का शव अस्पताल के मर्चरी में रखा हुआ है. विधायक श्री महतो ने कहा कि मधुबन वाशरी प्रबंधन के साथ वार्ता जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें